Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Trisha kar madhu ka gana: वायरल हुआ त्रिशाकर मधु का गाना 'पातर पियवा', देखें हॉट डांस वीडियो

Trisha kar madhu ka gana viral video Patar Piyawa: कुछ समय पहले अश्लील एमएमएस (MMS) लीक होने के बाद चर्चा में आईं भोजपुरी सिनेमा की हॉट और दिलकश अदाकारा त्रिशाकर मधु का अब नया गाना पातर पियवा रिलीज हो गया है।

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  8 July 2022 6:10 PM GMT

Trisha kar madhu ka gana viral video Patar Piyawa: भोजपुरी अदाकारा त्रिशाकर मधु पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा त्रिशाकर मधु का प्राइवेट एमएमएस लीक (Trisha Kar Madhu MMS Leak) हो गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा था। बंगाली मूल की 27 साल की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु भोजपुरी सिनेमा की हॉट अदाकारा मानी जाती हैं।

अब भोजपुरी सिनेमा की हॉट और दिलकश अदाकारा त्रिशाकर मधु का अब नया गाना पातर पियवा रिलीज हो गया है। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसमें त्रिशाकर मधु अपनी अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं। इस गाने में उनका हॉट डांस दिखाई दे रहा है जो फैंस की धड़कनों को बढ़ा रहा है। इस नए भोजपुरी गाने को जानी मानी सिंगर शिल्पी राज ने आवाज दी है।


भोजपुरी की पूनम पांडे के नाम से मशहूर त्रिशाकर मधु एमएमएस लीक के बाद लोकप्रिय हो गई हैं और उन्हें जबरदस्त पब्लिसिटी मिली है। इसकी वजह ये है कि अब त्रिशाकर मधु का गाना आते ही वायरल हो जाता है। यहां तक कि यूट्यूब पर ढूंढकर उनके गाने सुने और वीडियो देखी जाती हैं।

बता दें कि त्रिशाकर मधु अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और राकेश मिश्रा (Rakesh mishra) जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। उनके गाने 'ए दूल्हा महाराज', 'कमर धके झूलऽ' , 'नदी बीचे कमरिया डोले', 'पहिले से जुठ बा', 'मन राखा मेहरारू के' और 'छोट आटे लहंगा चोली' जैसे उनके गाने काफी चर्चित हैं।

Next Story