Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri Song : सूरज भारती का नया भोजपुरी गाना 'गोवा के बीच' रिलीज, खेसारी के गानों को मिल रही टक्कर
Bhojpuri Song Goa ke Beach: यूट्यूब पर सूरज भारती का नया भोजपुरी गाना गोवा के बीच रिलीज हो गया है। यह गाना खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह के गाने तक को टक्कर दे रहा है।
By :
Bhojpuri Song Goa ke Beach: यूट्यूब पर सूरज भारती का नया भोजपुरी गाना गोवा के बीच रिलीज हो गया है। यह गाना भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह के गानों तक को टक्कर दे रहा है। कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को सूरज ने ही आवाज दी है और यह उन्हीं पर फिल्माया गया है। गाने का म्यूजिक पवन रे ने दिया है जबकि बोल गुड्डू दिवाकर के हैं। गाने में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। आप भी इस गाने के वीडियो को देख अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
Next Story