Begin typing your search above and press return to search.
Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'प्यार ना दुबारा होई' रिलीज, देखें वीडियो
Shilp Raj Bhojpuri song Pyar Na Dubara Hoi: यूट्यूब पर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'प्यार ना दुबारा होई' हाल ही में रिलीज हुआ है। कुछ ही घंटे में इस गाने को हजारों बार देखा चुका है।
By :
Shilp Raj Bhojpuri song Pyar Na Dubara Hoi: भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर शिल्पी राज के गाने आए दिन धूम मचाते रहते हैं। शिल्पी राज ऐसा नाम हैं जिनके नए गानों का इंतजार फैंस को भी रहता है। अब उनका नया भोजपुरी गाना 'प्यार ना दुबारा होई' हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे कुछ ही घंटे में हजारों बार देखा चुका है। गाने को बेहद खूबसूरती के साथ शिल्पी राज और दिनेश किंग यादव ने गाया है जबकि इसके बोल लिखे हैं दीवाना भाई मंटू ने। इस गाने का संगीत शंकर सिंह ने दिया है। गाने को काफी खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। कुछ ही घंटे में इस गाने को 14 हजार व्यूज मिल चुके हैं और ये लगातार यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Next Story