Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bhojpuri Gana Video: यूट्यूब पर वायरल हो रहा रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना कवना चक्कर में फसनी

Latest Bhojpuri Gana: रितेश पांडे का यूट्यूब पर नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम कवना चक्कर में फसनी है। इस गाने के वीडियो को अब तक यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  19 July 2022 6:21 PM GMT

Rakesh Mishra And Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री का जाने-माने सिंगर रितेश पांडे का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसका नाम कवना चक्कर में फसनी है। एक दिन पहले रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 18 लाख 49 हजार व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि ये भोजपुरी गाना रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है। इस भोजपुरी गाने का वीडियो देखने में काफी मजोदार है और लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी और नीलम गिरी ने सभी को एंटरटेन किया है। इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ मिलकर गाया है। आप भी इस भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।



Next Story