Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri song: भोजपुरी गाने मरते दम तक ने मचाई धूम, देखें वायरल वीडियो
Latest Bhojpuri Song 2022 MARTE DUM TAK: जाने माने भोजपुरी कलाकार मोहन राठौर और उर्मिला राज का नया गाना मरते दम तक यूट्यूब पर छाया हुआ है।
By :
Latest Bhojpuri Song 2022 MARTE DUM TAK: जाने माने भोजपुरी कलाकार मोहन राठौर और उर्मिला राज का नया गाना मरते दम तक यूट्यूब पर छाया हुआ है। 16 जून को टीसीरीज भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने को 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना मोहन राठौर और उर्मिला राज ने गाया है जबकि इसे मोहन के साथ सीमा पर फिल्माया गया है। एक तरफ मोहन और उर्मिला की आवाज जबरदस्त है तो वीडियो में सीमा ने अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया है कि देखने वाले मोहित हो रहे हैं। इस गाने के बोल राजेश कुमार के हैं जबकि संगीत अशोक राव का है। गाने को खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है।
Next Story