Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'नवम्बर में चल जईबू जान' रिलीज, VIDEO
Bhojpuri Song november mei le jaibu: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक जाना माना नाम हैं जिनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं। हालिया रिलीज उनका गाना 'नवम्बर में चल जईबू जान' धमाल मचा रहा है।
By :
Bhojpuri Song November Mei le jaibu jaan: एक्टर व सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। अब तक उन्होंने कई गाने गाये हैं और अब उन गानों के फ़ेहरिस्त में एक और गाना शुमार हो गया है जिसका नाम है- 'नवम्बर में चल जईबू जान'। गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी भी हैं। खेसारी लाल यादव काजल राघवानी को उनके किए हुए वादे याद दिलाते हैं साथ ही वो काजल राघवानी के चले जाने के नाम से ही बेहद दुखी होते हैं। गाने में दोनों को जोड़ी बेहद ही खूबसुरत लग रही हैं। आपको बता दे कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और इसके बोल अजीत हलचल ने लिखे हैं। गाने का संगीत आशीष वर्मा का है और इसे डायरेक्ट जीतू भोजपुरिया ने किया है।
Next Story