Begin typing your search above and press return to search.
Karishma Raj Bhojpuri Song: करिश्मा राज का नया भोजपुरी गाना रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
Karishma Raj latest bhojpuri song Othwa Gulabi Video: यूट्यूब पर करिश्मा राज का नया भोजपुरी गाना 'ओठवा गुलाबी' रिलीज हो गया है।
By :
Karishma Raj latest bhojpuri song Othwa Gulabi Video: यूट्यूब पर करिश्मा राज का नया भोजपुरी गाना 'ओठवा गुलाबी' रिलीज हो गया है। कुछ समय पहले ओम म्यूजिक फिल्म के यूट्यूब चैनल पर इस गाने का टीजर जारी हुआ था और तब ही से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब गाना रिलीज हो गया है और लगतार देखा जा रहा है। गाने को करिश्मा राज के साथ पितर बलमुआ ने गाया है जबकि अजीत जोगदी ने इसके बोल लिखे हैं। गाना काफी दिलकश है और फैंस को काफ पसंद आ रहा है। यह गाना भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसों के गानों को जबरदस्त टक्कर दे रहा है।
Next Story