Bhojpuri Gana: आंखें नम कर देगा गुंजन पंत का भोजपुरी गाना 'हमरा प्यार के मार के जार देले बा'
Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी की एंजल गर्ल गुंजन पंत का एक बेहद संवेदनशील गाना 'हमरा प्यार के मार के जार देले बा' रिलीज के साथ वायरल होने लगा है।
GunjanPant new bhojpuri gana Hamara Pyar Ke Mar Ke Jar Dele Ba viral watch video: भोजपुरी की एंजल गर्ल गुंजन पंत का एक बेहद संवेदनशील गाना 'हमरा प्यार के मार के जार देले बा' रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत यह गाना बेहद हर्ट टचिंग है और यह गाना आंखें नम कर देने वाली है। इसमें गुंजन हर बार की तरह अपनी भूमिका में शानदार नज़र आ रही हैं। गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने को महज कुछ ही मिनट में 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
गुंजन ने इस गाने को लेकर पहले ही बता दिया कि वे एक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर मशहूर लोकगायक गुंजन सिंह के साथ काम कर रही हैं। तब वे पटना में गाने की शूटिंग कर रहे थे। अब जब गाना रिलीज हो गया है, तब गुंजन पंत ने कहा कि गाना बहुत अच्छा है। यह सबों को पसंद आएगी। इसलिए मैं अपने फैंस और भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करती हूं कि आप इस गाने को जरूर देखें।