Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bhojpuri Web Series: रिलीज को तैयार रितेश पांडे और प्रियंका रेड्डी की वेब सीरीज 'लंका में डंका', जानें कब देख सकेंगे फैंस

Bhojpuri Web series Lanka Mein Danka: जाने माने भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और प्रियंका रेड्डी की वेब सीरीज 'लंका में डंका' रिलीज को तैयार है। आइये जानते हैं कब और कहां इस वेबसीरीज को आप देख सकेंगे।

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  10 Aug 2022 9:32 AM GMT

Bhojpuri Web series Lanka Mein Danka: अगस्त के पहले सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार वेबसीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन्हीं में से एक है जाने माने भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और प्रियंका रेड्डी की वेब सीरीज 'लंका में डंका'। यह सीरीज अगस्त के पहले सप्ताह में ही रिलीज को तैयार है। आइये जानते हैं कब और कहां इस वेबसीरीज को आप देख सकेंगे। कुछ दिन पहले ही वेब सीरीज का ट्रेलर और गाना रिलीज किया गया था। इसके गानों और ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। यह वेब सीरीज़ 7 अगस्त को शाम 6 बजे 'चौपाल' ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी। इस वेब सीरीज में रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नजर आएंगे।



Next Story