Bhojpuri Gana Video: शिल्पी राज के नए भोजपुरी गाने 'ननदिया रे' ने मचाया गदर
X
By - Desk Editor |9 Oct 2021 1:58 AM IST
Bhojpuri Gana Video: शिल्पी राज के नए भोजपुरी गाने 'ननदिया रे' ने मचाया गदर
Bhojpuri Gana Video: जानी मानी हरियाणवी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ननदिया रे रिलीज हो गया है और खूब देखा जा रहा है। इस गाने का फैंस को तब से इंतजार था, जब से इसका प्रोमो जारी हुआ था। बीते कुछ दिनों में शिल्पी राज के बैक टू बैक कई गाने आए हैं और सभी पसंद किए गए हैं।
इस गाने को भी 4 घंटे में 17 हजार व्यूज मिले हैं। गाने को तोषी द्विवेदी पर फिल्माया गया है। गाने के बोल विजय चौहान के हैं जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा का है। गाने में तोषी द्विवेदी काफी दिलकश नजर आ रही हैं।
Tags
Next Story