Bhojpuri Gana Video: भोजपुरी गाना Aile Na Dussehra Mein, वायरल हुआ जबरदस्‍त वीडियो

X
Bhojpuri Gana Video: दशहरा से पहले यूट्यूब पर कई भोजपुरी गाने वायरल हो रहे हैं। वहीं नया गाना अइले नहीं दशहरा में भी रिलीज हो गया है।

Bhojpuri Gana Video: दशहरा से पहले यूट्यूब पर कई भोजपुरी गाने वायरल हो रहे हैं। वहीं नया गाना अइले नहीं दशहरा में भी रिलीज हो गया है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने आवाज दी है जबकि अरुण बिहारी ने इसके बोल लिखे हैं।


गाने को छोटे रावत ने म्‍यूजिक दिया है। यह गाना शिल्‍पी राघवानी पर फ‍िल्‍माया गया है और उन्‍होंने गाने में जबरदस्‍त डांस किया है। हैरानी की बात ये है कि इस गाने को कुछ ही घंटे में 61 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। गाने में शिल्‍पी का अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है।


Tags

Next Story