Bhojpuri Song: अंकुश राजा- शिल्पी राज के गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, रिलीज हुआ गाना चॉकलेट लागेलू
Ankush Raja and Shilpi Raj Bhojpuri Song: अंकुश राजा और शिल्पी राज की जोड़ी यूट्यूब पर हमेशा धूम मचाती है। दोनों के गाने कुछ ही घंटों में वायरल हो जाते हैं। अब दोनों का नया गाना चॉकलेट लागेलू यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। ये गाना वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
चॉकलेट लागेलू गाने में अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi) की सिजलिंग केमेस्ट्री नजर आ रही है। अंकुश जहां पति के किरदार में तो शिल्पी राज पत्नी के रोल में हैं। गाना 12 जून 2022 को रिलीज हुआ और इसे एक दिन के अंदर ही छह लाख 42 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अंकुश और शिल्पी ने अपनी आवाज दी है। छोटू रावत ने इस गाने का संगीत दिया है। वहीं, इस गाने के बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं। इस गाने को गोल्डी जयसवाल, बॉबी जैक्शन ने डायरेक्ट किया है।