Ayushmann Khurrana Birthday: किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी
Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना का आज 36वां जन्मदिन है. आयुष्मान जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतनी ही बेहतरीन उनकी लव स्टोरी है. उनकी लव स्टोरी की फिल्म की रोमांटिक कहानी से कम नहीं है.

Ayushmann Khurrana Birthday: एक्टर आयुष्मान खुराना का आज जन्मदिन है. वह 36 साल के हो गए हैं. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो माने जाते हैं. उन्होंने भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, कृति सेन और कई पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ काम चुके हैं लेकिन उनकी जोड़ी उनकी पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप के साथ ही हिट है. दोनों की लव स्टोरी एक फिल्मी कहानी की तरह है. बचपन में मुलाकात, बचपन का प्यार, जवानी में शादी, कुछ जलन, कुछ टेंशन लेकिन रोमांस बेहतरीन. दोनों शादी के बाद भी काफी खुश हैं.
आयुष्मान खुराना और ताहित कश्यप चंडीगढ़ में स्कूल के दिनों में फिजिक्स के ट्यूशन में मिले थे. दोनों 12वीं क्लास में थे. दोनों का एक-दूसरे पर क्रश आया. ताहिरा के पिता ने एक दिन परिवार सहित एक एस्ट्रोलोजर दोस्त से मुलाकात करने गए. ताहिरा इसे लेकर काफी एक्साइटेड थीं और अपने एस्ट्रोलोजर से अपने बोर्ड एग्जाम के बारे में पूछना चाहती थीं. वो एस्ट्रोलोजर कोई और नहीं आयुष्मान के पिता निकले. आयुष्मान ने तब अपने पापा के साथ मिलकर 'हमें तुमसे प्यार कितना' सॉन्ग गाया और ताहिरा आसानी से प्रभावित हो गईं.
यहां देखिए आयुष्मान खुराना का इंस्टाग्राम पोस्ट-
2008 में की शादी
दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया. दोनों ने एक-दूसरे को बड़ा होते देखा. कॉलेज के दौर को देखा और साल 2008 में शादी के बंधन में बंध गए. अब उनकी एक बेटी वरुष्का और एक बेटा विराजवीर है. बहुत जल्द आयुष्मान खुराना का फिल्म 'विकी डोनर' मिली. फिल्म सुपरहिट हुई. आयुष्मान खुराना क पॉपुलैरिटी मिली. आयुष्मान की सक्सेस देख ताहिरा एक्साइटेड थी और उनसे जलन भी थी.
यहां देखिए आयुष्मान खुराना का इंस्टाग्राम पोस्ट-
ऑनस्क्रीन किस की मनाही
आयुष्मान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शादी के कठिन दौर की भी बात कही. उन्होंने कहा कि ताहिरा नहीं चाहती थी कि वह ऑनस्क्रीन किस करें. वह इसके लिए तैयार नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि हर रिलेशनशिप को वक्त देना होता है. अगर आप अपने पार्टनर को ज्यादा वक्त देते हैं, तो वह ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं.