Arjun Rampal ने ' Gabriella Demetriades के जन्मदिन पर ये बेहद प्यारी Photos शेयर कर लिखा स्पेशल मैसेज!

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) का आज जन्मदिन है. गैब्रिएला आज 34 साल की हो गई हैं और उनके इस स्पेशल दिन को खास बनाने में अर्जुन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक्टर ने आज सुबह अपने बेटे और अपनी गर्लफ्रेंड की स्पेशल फोटोज पोस्ट करते हुए उन्हें प्यारभरे अंदाज में बर्थडे विश किया है.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत जान. आज हम थोड़ा और जल्द ही कुछ बड़ा सेलिब्रेट करने वाले हैं. प्रेम." सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज अब वायरल हो चली है और लोग इसपर कमेंट करके गैब्रिएला को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन और गैबिएला ने जुलाई 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके अगले साल जुलाई महीने में ही गैब्रिएला ने बेटे Arik को जन्म दिया था. गैब्रिएला साउथ अफ्रीकन मॉडल और डिजाइनर हैं. सोशल मीडिया पर उनके और अर्जुन के रोमांटिक फोटोज अक्सर देखने को मिलते हैं. बात करें वर्कफ्रंट की तो अर्जुन आखिरीबार वेब सीरीज 'फाइनल कॉल' में नजर आए थे. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म 'पलटन' में भी नजर आए थे.