Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Amrapali-Nirahua Song: आम्रपाली दुबे के दीवाने हुए निरहुआ, 'जेल कराईबु का' गाने में देखें जबरदस्त रोमांस

Amrapali and Nirahua Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट और हॉट मानी जाती है। ये दोनों स्टार किसी भी फिल्म या गाने में जब साथ नजर आते हैं तो तहलका मचा देते हैं।

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  6 July 2022 1:35 AM GMT

Amrapali Dubey and Nirahua Hit Romantic Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव अपने गाने और एक्टिंग के लिए खूब मशहूर हैं। इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। निरहुआ ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं और हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और हर फिल्म या गाने में दोनों की जोड़ी हिट मानी जाती है। आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ किसी न किसी कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच आम्रपाली और निरहुआ का एक गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।

वैसे तो आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिला। लेकिन भोजपुरी सॉन्ग 'जेल कराईबु का ए सुग्गी' गाने में आम्रपाली और निरहुआ के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। यही कारण है कि एक बार फिर से यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। बता दें कि, यह गाना आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म 'सिपाही' का है।



Next Story