अक्षरा और पवन हिट गानों पर ठुमके लगाते हुए आए नजर, वीडियो वायरल
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का धमाकेदार भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खिया में बना रहता हैं. कई फिल्मों में पवन सिंह की को-एक्ट्रेस रह चुकीं अक्षरा सिंह भी कम नहीं है.

भोजपुरी. फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का धमाकेदार भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खिया में बना रहता हैं. कई फिल्मों में पवन सिंह की को-एक्ट्रेस रह चुकीं अक्षरा सिंह भी कम नहीं है. वह अपनी अदाओं का जादू और एक्टिंग स्किल से अपने फैंस के ऊपर अपना जादू बिखेरती रहती हैं.
अब अक्षरा का एक वीडियो काफी चर्चाओं में आ रहा है इस वीडियो में अक्षरा पवन सिंह के साथ उन्हीं के हिट गानों पर डांस करती दिख रही हैं. हाल-फिलहाल ये दोनों काफी समय से ऑन स्क्रीन एक साथ नहीं नजर आए है. इसके बावजूद इनके सारे गाने हमेशा की तरह धूम मचा रहा है. हालांकि दोनों का यह वीडियो पुराना ज़रूर है पर दोनों काफी समय से फिल्मों में नज़र नहीं आए है तो उनका यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है, लेकिन दोनों के बीच हुई लड़ाई के बाद धमाल मचा देने वाली यह जोड़ी कभी एक साथ नज़र नहीं आई.
इस वायरल वीडियो में अक्षरा अपने को-स्टार पवन सिंह कि जोड़ी भोजपुरी के हिट गानों पर ठुमके लगाते नज़र आ रहे है. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री हमेशा कि तरह मजेदार और दिल को खुश कर देनी वाली है नज़र आ रही है.