Aaradhya Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने मिलकर मनाया बेटी आराध्या का जन्मदिन, देखें Photos
Aaradhya Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन ने बीते 16 नवंबर, सोमवार को अपना 9वां जन्मदिन मनाया.

Aaradhya Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन ने बीते 16 नवंबर, सोमवार को अपना 9वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके लिए सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनके चाहनेवाले उन्हें बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश करते नजर आए. आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. अब ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते हुए अपनी बेटी को बेहद प्यारभरे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी का प्यार, मेरी डार्लिंग एंजेल आराध्या तुम्हें 9वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मैं तुमसे हमेशा और हर तरह से प्यार करती हूं. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे और जिंदगी में जितनी भी सांस तुम्हारे लिए लेती हूं उसके लिए भगवान की मैं शुक्रगुजार हूं. लव लव, लव यू."ऐश्वर्या द्वारा पोस्ट की गई इन फोटोज को देखकर पता चलता है कि कोरोना संकट के चलते इन्होंने बेटी आराध्या का जन्मदिन साधारण ढंग से ही मनाया. इस साल बच्चन परिवार ने अपनी दिवाली पार्टी भी स्थगित कर दी थी.