Bhojpuri Gana: प्रपोज डे पर राकेश मिश्रा के भोजपुरी गाने 'सईयाँ कसईया' की धूम, वायरल हुआ वीडियो
X
By - Desk Editor |8 April 2022 5:14 PM IST
Propose Day special Bhojpuri song Saiyan Kasaiya: प्रपोज डे के मौके पर भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का नया और बेहद हॉट गाना 'सईयाँ कसईया' धूम मचा रहा है।
Propose Day special Bhojpuri song Saiyan Kasaiya: प्रपोज डे के मौके पर भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का नया और बेहद हॉट गाना 'सईयाँ कसईया' धूम मचा रहा है। गाने में राकेश मिश्रा ने ऐसा समां बांधा है कि फैंस इस गाने को खूब सुन रहे हैं और आनंदित हो रहे हैं। राकेश मिश्रा की लोकप्रियता भोजपुरी में जबरदस्त है और यही वजह है कि उनके इस नए गाने को एक लाख 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। राकेश मिश्रा के इस गाने में कलाकारों का रोमांस देखने को मिल रहा है। जिन सितारों पर इस गाने को फिल्माया गया है उनका अंदाज बेहद हॉट हैं। इस सर्दी में भी वीडियो देखने वाले फैंस को पसीना आ रहा है। गाने के बोल आरआर पंकज के हैं जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है। गाना जबरदस्त वायरल हो रहा है। फैंस इसे सोशल मीडिया पर भी खूब साझा कर रहे हैं।
Next Story