Kumar Vishwas ने विश्व हृदय दिवस #WorldHeartDay पर आप सभी सचमुच के "दिलवालों" को दिल से शुभकामनाएँ ! !

View this post on Instagram

विश्व हृदय दिवस #WorldHeartDay पर आप सभी सचमुच के "दिलवालों" को दिल से शुभकामनाएँ ! ! विज्ञान भले ही इस धड़कती हुई शै को जिस्म का सिर्फ़ एक बेहतर हिस्सा भर समझता रहे पर हम दिलवालों की सारी समझ तो इसे समझने की जद्दोजेहद का नाम भर ही है ! सारी की सारी सहृदयता बिना “हृदय” का सहारा लिए संभव ही नहीं है। मेरे दिल के हिस्से में आए सारे क़िस्से, उसके जुड़ने-टूटने की शायरी होती हर जुम्बिश को आप सब दिलदार यूँ ही प्यार से सुनते रहिए और दुआ देते रहिए कि इस टूटे दिल की हर "सदा" बिना रुके-ठिठके सदा-सर्वदा आप से जुड़ी रहे😍👍 Love you all always😍God bless you ❤️ "कितना मुश्किल है ख़ुद को ही ख़ुद के, दिल की सीपी में ढाल कर रखना, आप के पास तो लाखों होंगे, मेरे वाला सँभाल कर रखना...!” ❤️

A post shared by Dr. Kumar Vishvas (@kumarvishwas) on

Next Story