करीना ने शेयर की EX शाहिद कपूर के साथ तस्वीर, यूजर ने पूछा- क्या अब भी मिस करती हैं?

Kareena Kapoor Khan Instagram Post: करीना कपूर खान ने 'जब वी मेट' के सेट से पुरानी तस्वीर शेयर की.;

Update: 2020-10-27 07:29 GMT

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोमवार को 'जब वी मेट' के सेट से पुरानी तस्वीर शेयर की. शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 2007 में 26 अक्टूबर को ही रिलीज हुई थी. तस्वीर में, करीना, इम्तियाज अली और शाहिद कपूर प्लेबैक मॉनिटर में देख रहे हैं. करीना ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रीयल में चाहता है, एक्चुअल में उसे वहीं मिलता है." 

अभिनेत्री के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "इस फिल्म से प्यार है, कृपया इसका दूसरा भाग बनाइए." एक अन्य ने लिखा, "इसको बार-बार देखता हूं, आप और शाहिद इस फिल्म में ग्रेट लग रहे हैं." यही नहीं इस पोस्ट के बाद लोग शाहिद और करीना की लव स्टोरी भी याद कर रहे हैं. एक यूजर ने तो पूछ भी लिया 'क्या आप शाहिद को मिस करती हैं?' 

बता दें कि इस सुपरहिट फिल्म में करीना के किरदार 'गीत' को लोगों ने बहुत पसंद किया था. लोगों का यह मानना है कि यह महज़ फिल्म नहीं थी एक एहसास था जिसने ज़िंदगी का मतलब सिखाया है.

Tags:    

Similar News