Punjabi Song: रिलीज होते ही छा गया माहिरा पारस का नया पंजाबी गाना रंग लगया, देखे वायरल वीडियो
Punjabi Gana Video: पारस छाबरा और माहिरा शर्मा का नया गाना यूट्यूब पर जारी हो चुका है, जिसका नाम रंग लगया है। इस गाने के वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।;
Paras Chhabra And Mahira Sharma Superhit Punjabi Song Rang Lageya: माहिरा शर्मा और पारस छाबरा की जोड़ी बिग-बॉस के घर से काफी फेमस है। दोनों के कई ऐसे गाने भी हैं जो लोगों की बीच काफी पसंद किए गए हैं। एक बार फिर से पारस छाबरा और माहिरा शर्मा का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसका नाम रंग लगया है।
दोनों के इस नए गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। गाने के वीडियो में दोनों की क्यूट स्टोरी दिखाई गई है। आपको बता दें कि इस गाने को मोहित चौहान और रोचक कोहली ने गाया है और गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। यूट्यूब पर अब तक इस गाने के वीडियो को 40 लाख 57 हजार लोग देख चुके हैं। आप भी इस नए पंजाबी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।