KBC 12: Chhavi Kumar बनेंगी इस साल की पहली करोड़पति? 1 करोड़ रूपए के सवाल से होगा सामना

टीवी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC 12)’ ने इस बार भी पूरे जलवे के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है. 20 साल बाद भी केबीसी का क्रेज़ लोगों के बीच बरकरार है.;

Update: 2020-10-27 07:42 GMT

नई दिल्ली: टीवी के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC 12)' ने इस बार भी पूरे जलवे के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है. 20 साल बाद भी केबीसी का क्रेज़ लोगों के बीच बरकरार है. इस नए सीजन में भी लोगों ने करोड़पति बनने की ढेरो कोशिश की है मगर अब तक कोई भी कंटेस्टेंट सफल नहीं हो पाया है. लेकिन अब एक कंटेस्टेंट हैं जो उस रास्ते पर पहुंचने वाली है.

दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में विंग कमांडर की पत्नी छवि कुमार (Chhavi Kumar) हॉट सीट पर बैठी दिखाई देंगी. छवि 1 करोड़ के सवाल का जवाब देती नजर आएंगी. छवि से अगले एपिसोड में 15वां सवाल पूछा जाएगा जो 1 करोड़ के लिए होगा. सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से इस एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया है जिसमें यह पता चलता है कि इस एपिसोड का प्रसारण 28 अक्टूबर को होने वाला है.

प्रोमो वीडियो में छवि बताती हैं कि उनके पति भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं. शो के दौरान छवि कहती हुई नज़र आ रही हैं कि 'एक सिपाही का जो मनोबल होता है, वही उनकी पत्नी का भी होता है.' बता दें कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ साथ पूरी जनता छवि के हिम्मत और कॉन्फिडेंस की दाद दे रहे हैं.

Tags:    

Similar News