ULLU XXX Web Series Video: नौकरानी पर फिसली पति की नजर, पत्नी के बाहर जाते ही कर डाली ऐसी हरकत

ULLU XXX Web Series Video: रुपए 500 का ट्रेलर बेहद ही बोल्ड है. जिसमें पति की नजर उसकी नौकरानी पर खराब हो जाती है. उसकी पत्नी उसे कई बार समझाती है लेकिन वो नहीं मानता है. हवस के नशे में पति बहकता हुआ गलत रास्ते पर आगे बढ़ता चला जाता है.

Update: 2021-06-14 10:10 GMT

ULLU XXX Web Series Video: उल्लू एप (Ullu) हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए बोल्ड (Bold) कंटेंट लेकर आता है. जिसे उसे दर्शक भी बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में इसकी नई सीरीज रुपए 500 का बोल्ड ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें हमेशा की तरह दर्शकों को इरोटिक (Erotic) कंटेंट का तूफान देखने को मिलेगा. हालांकि इस बार एक अहम् मैसेज भी देने की कोशिश की गई है. जिसे देखने के बाद कोई भी गलत रास्ते पर चलने से पहले कई बार सोचेगा.


Full View

दरअसल रुपए 500 का ट्रेलर बेहद ही बोल्ड है. जिसमें पति की नजर उसकी नौकरानी पर खराब हो जाती है. उसकी पत्नी उसे कई बार समझाती है लेकिन वो नहीं मानता है. हवस के नशे में पति बहकता हुआ गलत रास्ते पर आगे बढ़ता चला जाता है. जहां उसे अपने जिस्म की डिमांड पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने लगती हैं. सीरीज का ये ट्रेलर बेहद ही इरोटिक है. इस पूरी सीरीज को दर्शक 15 जून से उल्लू एप पर देख सकेंगे. जो बेशक इसके दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का तूफ़ान होगी.

Tags:    

Similar News