Taimur Ali Khan Birthday: तैमूर अली खान के जन्मदिन पर मॉम करीना कपूर ने Video पोस्ट कर जताया प्यार, इस अंदाज में दिखे नन्हें नवाब

Taimur Ali Khan Turns 4: बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड तैमूर अली खान आज 4 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार वाले जहां इस दिन को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके चाहेवाले फोटोज शेयर करके उन्हें विश कर रहे हैं

Update: 2020-12-21 06:37 GMT

Taimur Ali Khan Turns 4: बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड तैमूर अली खान आज 4 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार वाले जहां इस दिन को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके चाहेवाले फोटोज शेयर करके उन्हें विश कर रहे हैं. इतनी कम इम्र में तैमूर ने अपनी मासूमियत और क्यूट अंदाज से लोगों का दिल जीता और वो सोशल मीडिया के पॉपुलर स्टार किड बन गए. तैमूर के जन्मदिन के मौके पर उनकी मॉम करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है. करीना द्वारा शेयर किये गए वीडियो में वो अपने मस्तीभरे पलों को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.

Full View

करीना ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरे बेटे, मैं खुश हूं कि 4 साल की उम्र में तुम में इतनी निष्ठा, दृढ़-संकल्प और लगन है कि तुम्हें क्या करना है जो अब तुम सूखी घास के इस ढेर को उठाकर गायों को खिला रहे हो. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे मेरे मेहनती लड़के लेकिन रस्ते में बर्फ का स्वाद लेना, फूल तोड़ना, उछालना-कूदना, पेड़ों पर चढ़ना और हां अपना पसंदीदा केक खाना मत भूलना."

Full View

करीना ने आगे अपने बेटे पर प्यार जताते हुए लिखा, "अपने सपनों का पीछा करना और हमेशा अपना चेहरा उठाए रखना...इन सब के ऊपर..जिंदगी में हर वो चीज करना जो तुम्हारे चेहरे पर मुस्कराहट लाए. तुम्हारी अम्मा से ज्यादा तुम्हें कोई प्यार नहीं करेगा. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे टिम." आपको बता दें कि करीना अगले महीने अपने दूसरे बच्चें को जन्म देने वाली हैं. अब तैमूर को उपहार के रूप में भाई मिलेगा या बहन, ये तो आनेवाले समय ही बता पाएगा.

Tags:    

Similar News