Sridevi Death Anniversary: 90's में 1 करोड़ फीस लेती थीं एक्ट्रेस श्रीदेवी, इंडस्ट्री की पहली वैनिटी वैन की थीं मालकिन
Sridevi Death Anniversary: हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके द्वारा निभाए गए किरदार हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.
Sridevi Death Anniversary: हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके द्वारा निभाए गए किरदार हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे. अपने करियर के दौरान कई दमदार रोल और कई मजबूत फीमेल किरदार को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से पेश करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया से गुज़रे आज 3 साल (Sridevi Death Anniversary) हो गए. श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हो गई थी.
आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. महज 4 वर्ष की उम्र में साल 1967 में श्रीदेवी ने अपने (Sridevi Career) फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म "कंधन करुनी" से एक बाल कलाकार के रूप में की थी. श्रीदेवी जब पर्दे पर आती थीं तो लोग बेचैन हो जाते थे. उनके गाने लोगों के ज़बान पर थे. उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें फिल्म जगत में बहुत कम वक़्त में स्थापित कर दिया था.
इस वजह से वह 90 के दशक में 1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली महिला एक्ट्रेस भी बनीं. जिंदगी को खुलकर जीने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी खुद को मेंटेन करने में भी काफी खर्चा करती थी. उनका एक दिन का खर्चा ही करीब 25 लाख रुपये था. यही नहीं उस दौरान श्रीदेवी की डिमांड बहुत थी. जिस समय में हीरो किसी फिल्म को करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते थे उस वक़्त श्रीदेवी मेकर्स से 1 करोड़ रुपए फीस मांगती थीं. बता दें कि श्रीदेवी इंडस्ट्री की ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई थी. आज इस दिग्गज अदाकारा की पुण्यतिथि पर हम उनको नमन करते है.