Sonu Sood को स्पाइस जेट ने किया सलाम, हवाई जहाज पर लगाई एक्टर की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की इमेज पिछले 1 साल में काफी बदल गई है. कोरोना महामारी के दौरान लाखों मजदूर और बेहाल लोगों को उनके घर तक पहुंचने में सोनू सूद ने मदद की.;

Update: 2021-03-21 09:20 GMT

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की इमेज पिछले 1 साल में काफी बदल गई है. कोरोना महामारी के दौरान लाखों मजदूर और बेहाल लोगों को उनके घर तक पहुंचने में सोनू सूद ने मदद की. सोनू ने सभी सेवाएं मुफ्त में पहुंचाई. जिसके बाद अभिनेता को लोग मसीहा तक मानने लगे. सोनू सूद के सराहनीय काम के लिए हर कोई उनकी तारीफ़ करते नजर आया. ऐसे में अब सोनू सूद को एक बड़ा सम्मान मिला है. दरअसल घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइस जेट ने सोनू सूद को उनके काम के लिए सलाम किया है.

समाज में उनके योगदान को देखते हुए स्पाइस जेट ने अपनी बोइंग 737 पर सोनू सूद की एक बड़ी तस्वीर उकेरी है. इस फोटो के साथ सोनू सूद के सम्मान में खास लाइन भी लिखी है. कंपनी ने लिखा मसीहा सोनू सूद को सलाम.

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सोनू सूद ने कहा ये मेरे लिए सम्मान की बात है. जब पहली बार मुंबई आया था तो एक अनारक्षित टिकट से आया था. लेकिन अब स्पाइस जेट ने सम्मान दिया है. मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितनी खुशी मिल रही है. आपको बता दे कि सोनू सूद ने ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी फंसे भारतीय को घरों तक पहुंचाया था.

Tags:    

Similar News