सोनू सूद देंगे 1 लाख लोगों को रोजगार, 5 साल में 10 करोड़ लोगों की जिंदगी को करेंगे गुलजार

सोनू (Sonu Sood ) ने अपने इस खास ट्वीट में बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम किया है. साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने इस काम के जरिए वह अगले 5 साल के अंदर 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं.;

Update: 2021-03-15 10:02 GMT

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood ) जरूरतमंद लोगों के लिए एक बार फिर से मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जी हां, सोनू सूद इस बार जरूरतमंद लोगों के लिए 1 लाख से ज्यादा रोजगार लेकर आए हैं. एक्टर ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. सोनू सूद ने नई नौकरी के अवसर लिखते हुए अपना सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी प्लान लोगों से ट्विटर पर शेयर किया है.

सोनू ने अपने इस खास ट्वीट में बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम किया है. साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने इस काम के जरिए वह अगले 5 साल के अंदर 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं.

सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में खूब मदद की थी. एक्टर ने बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर और गांव तक पहुंचाने के लिए पर्सनल लेवल पर जीतोड़ मेहनत की थी. इतना ही नहीं सोनू ने देश के साथ-साथ विदेश में फंसे हुए लोगों को भी वहां से निकालने में मदद की थी. जिसके बाद अब नौकरी देने की बात एक्टर ने कही है जो एक बहुत बड़ी पहल है.

सोनू सूद ने इस बारे में बताते हुए ट्वीट किया है और कहा है-

नया साल, नई उम्मीदें

नई नौकरी के अवसर….

और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम.

प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर.

आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें.

बता दें, कि सोनू सूद की तरफ से इससे पहले दावा किया जा चुका है कि अभी तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई हैं और अब 1 लाख लोगों के लिए वह फिर से नया मौका लेकर हाजिर हुए हैं.

Tags:    

Similar News