Bhojpuri sexy Song : सिंगर Shilpi Raj के sexy गाने 'नदी बिचे नैया डोले' ने मचाया कोहराम

shilpi Raj sex video, Bhojpuri sexy Song Shilpi Raj mms :;

Update: 2022-08-01 17:15 GMT

shilpi Raj sex video, Bhojpuri sexy Song Shilpi Raj mms :  Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की जानी मानी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके गाने रिलीज होते ही तहलका मचा जाते हैं और होली के दिनों की तो पूंछिये ही मत उनके गाने घर-घर कोहराम मचाते हैं. भोजपुरी संगीत से प्यार करने वाले लोग उनके गानों को भरपूर समर्थन देते हैं. उनके प्रत्येक म्यूजिक एल्बम में ज्यादातर गाने कुछ ही क्षणों में मिलियन्स की व्यूअरशिप पार कर जाते हैं. इस कड़ी में हम आपको उनके एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम करोड़ों व्यूज दर्ज हो चुके हैं.

Full View


नदी बिचे नैया डोले गाने पर पागल हुए फैंस

शिल्पी राज के गाने नदी बिचे नईया डोले (Nadi Biche Naiya Dole) के बारे में बात करें तो यह गाना एवरग्रीन साबित होता जा रहा है. इस पर अब भी लोग बेतहासा प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस रानी पर फिल्माए गए इस गाने को अब तक 38 करोड़ यानि (380 million) से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 15 लाख से ज्यादा ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाया है. आपको बता दें ये गाना 17 अप्रैल 2021 को रिलीज हुआ था. जिसकी व्यूअरशिप का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है. इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं निर्देशन की बात करें तो पवन पाल ने किया है. जब ये गाना रिलीज हुआ था तब इसके रील्स भी जमकर ट्रैण्ड हुए थे.

शिल्पी राज के कई गाने ट्रेंडिंग में

हाल ही में शिल्पी राज का 'रेलिया रे' (Reliya Re) म्यूजिक एल्बम रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं उनका गाना 'राजा जी खून कई दS' भी छाया हुआ है जिसमें नदी बिच नैया डोले की तो पूंछिये ही मत. ये गाने शानदार सुर और गजब के एक्सप्रेशन्स से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. शिल्पी की एक खासियत यह भी है,कि वो हर मूड के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराती हैं. वहीं उनके सॉन्ग मस्ती भरे हों या इमोशनल सभी भोजपुरियों को पसंद आ जाते हैं. यही वजह है कि उनके सॉन्ग सहाबहार लिस्ट में शामिल होते है.

Similar News