बिग बॉस 14: सपना सप्पू ने खुद को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने पर लिया महेश भट्ट का नाम, कह दी ये बड़ी बात

सपना सप्पू ने सनी लियोनी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि अगर वो यहां काम करेंगी तो भारत की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज का क्या होगा ?;

Update: 2020-10-15 08:08 GMT

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपनी कातिलाना अदाओं पर नचाने वाली अदाकारा सपना सप्पू को लेकर बीते दिनों ही ऐसी खबरें सामने आई हैं कि वो सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 14' में एंट्री मार सकती हैं। 'बिग बॉस 14' के मेकर्स सपना सप्पू को वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर शो में लाना चाहते हैं ताकि 'बिग बॉस 14' की व्यूअरशिप में इजाफा हो सके। 

सपना सप्पू ने 80 और 90 के दशक में कई बोल्ड फिल्में की थीं, और आज भी वो ऐसी फिल्मों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं। इस कारण बहुत सारे लोग उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस बुलाते हैं। हालांकि सपना सप्पू को इस शब्द से नफरत है और उन्होंने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर उनकी फिल्में बी-ग्रेड हैं तो फिर महेश भट्ट की फिल्में क्या हैं? उन फिल्मों में भी बेड सीन्स और किसिंग सीन्स होते हैं, अगर उन फिल्मों से भट्ट बैनर का नाम हटा दिया जाए तो क्या वो ए-ग्रेड रह पाएंगी।

सपना सप्पू ने सालों पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए इस बारे में कहा था, 'लोग मुझसे कहते हैं कि मैं बी-ग्रेड और सी-ग्रेड एक्ट्रेस हूं। महेश भट्ट जो बनाते हैं वो क्या है ? मेरी फिल्मों में बिकिनी, किसिंग सीन, बेड सीन और ग्लैमर का तड़का लगाया जाता है लेकिन ये सब तो उनकी फिल्मों में भी होता है।'

सपना सप्पू ने उस समय सनी लियोनी पर भी निशाना साधा था और कहा था, 'हमारे देश में करोड़ों लड़कियां है तो दिन रात मेहनत करती हैं। वो फिल्में पाने के लिए बोल्ड सीन्स तक करने के लिए तैयार हैं लेकिन साहब को इतनी क्या जरुरत आ गई कि सनी लियोनी को लेकर फिल्म बना रहे हैं ? क्या अब उन करोड़ों लड़कियों को पहले वो सीखना होगा जो सनी लियोनी करती हैं, उसके बाद उन्हें फिल्म मिलेगी ?' 

'अगर महेश भट्ट साहब की फिल्मों से उनका नाम हटा दिया जाए तो क्या वो फिल्में सी-ग्रेड नहीं कहलाएंगी ? मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि आप सब बी-ग्रेड और सी-ग्रेड के चक्कर में मत पड़िए क्योंकि मैं जो करती हूं वो कई बड़ी हीरोइनें भी करती हैं।'

Similar News