Sapna Choudhary Video Song: सपना चौधरी के नए गाने ने मचाया धमाल! रिलीज के साथ ही हुआ Viral

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना इन दिनों इंटरनेट में पर धमाल मचाए हुए है। सपना चौधरी और सिंगर विश्वजीत चौधरी के इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है। इस गाने के बोल हैं "मिल्की..." सपना चौधरी के इस गाने को विश्वजीत चौधरी के साथ इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है। गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर छाया हुआ है।;

Update: 2021-03-02 06:42 GMT

Sapna Choudhary Video Song: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना इन दिनों इंटरनेट में पर धमाल मचाए हुए है। सपना चौधरी और सिंगर विश्वजीत चौधरी के इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है। इस गाने के बोल हैं "मिल्की…" सपना चौधरी के इस गाने को विश्वजीत चौधरी के साथ इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है। गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर छाया हुआ है।

सपना चौधरी के "मिल्की…" गाने को यूट्यूब पर अब तक 27 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। गाने के लिरिक्स नवीन विशु बाबू ने लिखे हैं। इसके डायरेक्टर लव रंधावा (Love Randhawa) और रिकी यादव (Riki Yadav) हैं।

Full View

सपना चौधरी (Sapana Choudhary Dance Video) के दीवाने फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए पागल रहते हैं। इसी के चलते सपना का ये गाना इतना पसंद किया जा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी (Haryanvi Song) बहुत खूबसूरत और देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

सपना चौधरी भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में अपने हाथ आजमा चुकी हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Song) की फैन फॉलोइंग लाखों की संख्या में है। उनके डांस वीडियो को उत्तर-भारत के कई राज्यों में बेहद पसंद किया जाता है। इसी के चलते सपना के गाने रिलीज के साथ ही छा जाते हैं।

Live Updates
2021-03-02 10:57 GMT

ानोथेर अपडेट 

2021-03-02 10:57 GMT
वाच आउट फॉर हेर इतर परफॉरमेंस 

Similar News