Sapna Choudhary: सपना चौधरी के नए गीत 'Lakhmichand Ki Tek' में दिखी प्यार और रोमांटिक पलों की मिठास, देखें Video

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट पर अपने लटकों-झटकों से लोगों का दिल जीतती आई हैं. अब तक हमने सपना को स्टेज पर अपने शानदार अंदाज में परफॉर्म करते देखा. उनके गानों में अक्सर हमें उनका जोशीला स्टाइल देखने को मिलता. हालांकि कंटेंट के मामले में सपना भी नए प्रयोग करती दिख रही हैं.

Update: 2021-05-26 10:46 GMT

Sapna Choudhary New Song Lakhmichand Ki Tek Video: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट पर अपने लटकों-झटकों से लोगों का दिल जीतती आई हैं. अब तक हमने सपना को स्टेज पर अपने शानदार अंदाज में परफॉर्म करते देखा. उनके गानों में अक्सर हमें उनका जोशीला स्टाइल देखने को मिलता. हालांकि कंटेंट के मामले में सपना भी नए प्रयोग करती दिख रही हैं. उनका नया गीत 'लख्मीचंद की टेक' रिलीज किया गया है जिसमें वो अपने देसी अवतर में नजर आ रही हैं.

सपना का ये गीत प्यार और इमोशन से भरा हुआ है जिसमें आपको धमाकेदार म्यूजिक बीट्स तो नहीं लेकिन दिल छू लेने वाली आवाज के साथ ही मधुर संगीत का अनुभव मिलता है. सपने के पिछले हिट गानों के मुकाबले उनका ये गीत काफी अलग है. इस गाने में सपना हरयाणवी कलाकार आशीष नेहरा संग नजर आ रही हैं.

देखें सपना चौधरी का ये वीडियो:

Full View


इस गीत को सोमवीर कथुरवाल ने अपनी आवाज दी है और इसे दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं. गानों को रिलीज किये अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है और इसकी व्यूअरशिप की संख्या भी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है.

सपना इस गाने में 90 के दशक प्यार और रोमांटिक पलों की झलक देती नजर आ रही हैं. सपना एक ऐसी प्रेमिका के अंदाज में दिखाई दे रही हैं जो घर के कामकाज में व्यस्त तो है लेकिन उसे अपने आशिक का ख्याल है और उसी की यादों में खोई है. गानें में खेत-खलिहान से लेकर ट्रेक्टर भी देखने को मिलता है और ये इसे ओल्ड स्कूल रोमांस का फील देता है.

Tags:    

Similar News