Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने डांस करते हुए की 'रसगुल्‍ले' की डिमांड, वायरल वीड‍ियो ने मचाई धूम

Sapna Choudhary Dance Rasgulla Khawade: हर‍ियाणवी डांसर सपना चौधरी ने स्‍टेज पर डांस करते हुए फैंस से बीकानेर के रसगुल्‍ले की ड‍िमांड कर डाली। वीडियो में देख‍िए क्‍या हुआ उसके बाद-;

Update: 2020-11-29 06:31 GMT

Sapna Choudhary Dance Rasgulla Khawade Viral: जानी मानी हर‍ियाणवी डांसर सपना ने स्‍टेज पर डांस करते हुए फैंस से रसगुल्‍ले की डिमांड कर दी। सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है ज‍िसमें वह स्‍टेज पर डांस करते हुए फैंस से बीकानेर के रसगुल्‍ले की ड‍िमांड कर रही हैं। सपना चौधरी वीडियो में ओरेंज कलर का कुर्ता पहन ठुमके लगा रही हैं और फैंस का दिलों में आग लगा रही हैं। यह गाना कुछ वक्‍त रिलीज हुआ है और सपना चौधरी ने कुछ ही स्‍टेज प्रोग्राम्‍स में इस पर परफॉर्म किया है। इस गाने में सपना चौधरी की अदाएं और उनका अंदाज काफी दिलकश है। गाने को सुभाष फौजी, सीनम कैथोलिक ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल नवीन वीशू ने लिखे हैं।

Full View


Tags:    

Similar News