Sapna Choudhary Viral Song: धूम मचा रहा सपना चौधरी का 'रोटियां के टोटे' गाना, करोड़ों में पहुंचे व्यूज

Sapna Choudhary Rotiya ke Tote: सपना चौधरी और मेहर रिस्की की नोक-झोंक को 'रोटियां के टोटे' में काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं।;

Update: 2020-12-02 14:40 GMT

Sapna Choudhary Rotiya ke Tote: हरियाणावी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक सपना चौधरी का गाना 'रोटियां के टोटे' जमकर वायरल हो रहा है। गाने में सपना चौधरी एक हरियाणवी बहू के किरदार में नजर आई हैं। गाने में वह अपने पति को समझा रही हैं, जो सांवले होने की वजह से उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा। पति हर वक्त उनसे नाराज रहता है। सपना चौधरी ने रूठे पिया को अपने डांस मूव्स से भी मनाने की खूब कोशिश की है। इस गाने में सपना चौधरी के उम्दा एक्टिंग, नखरे, भोलेपन, और चंचलता को लोगों ने बहुत सराहा है। इस गाने को नवीन ओरंगिया ने लिखा है और कविता सोबू ने गाया है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आप पूरा गाना यहां देख सकते हैं।

Full View


Tags:    

Similar News