Sapna Chaudhary Taliban Song: सपना चौधरी का हॉट प्रोफेसर अंदाज हुआ वायरल, देखें हरियाणवी गाना तालिबान

Sapna Chaudhary Haryanvi Song Taliban: सपना चौधरी ने प्रोफेसर बन कर लूट लिया सभी स्टूडेंट्स का दिल, यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है उनका नया गाना 'तालिबान'...;

Update: 2020-11-29 06:48 GMT

Sapna Chaudhary Taliban Song: डांस, अदाओं और लुक्स से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी अमित ढुल के गाने में एक हॉट प्रोफेसर बन कर तालिबान का कानून स्टूडेंट्स को पढ़ाती नजर आ रही हैं। यूनिवर्सिटी में कदम रखते ही उन्हें देखकर लड़कों का दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है‌ और उनसे बात करने के बहाने लड़के अपना असाइनमेंट चेक करवाने लगते हैं। वहीं, अमित ढुल को अपने प्रोफ़ेसर यानी सपना चौधरी से प्यार हो जाता है, जिसका इजहार वह गाने के अंत में करते हैं। सपना चौधरी इस गाने में काफी हॉट और सुंदर लग रही हैं। ब्लैक सूट और सफेद साड़ी में तो उन्होंने कहर ढा दिया है। इस गाने को नवीन विशु बाबा ने लिखा है, अमित ढुल्ल ने गाया है और अमित चौधरी ने डायरेक्ट किया है। 

Full View


Tags:    

Similar News