Sapna Chaudhary – Meri Bano: देसी अंदाज और शरारतों से भरा है सपना चौधरी का नया गाना 'मेरी बानो'

Sapna Chaudhary – Meri Bano: सपना चौधरी का नया गाना देव कुमार देवा के साथ ‘मेरी बानो’ रिलीज हो गया है। इस गाने में सपना एक दम देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं।;

Update: 2020-12-02 14:23 GMT

Sapna Chaudhary – Meri Bano: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं उनका नाम ही काफी है। हरियाणवी गानों को हरियाणा से निकाल कर पूरे देश में उसके फैलाने वाली सपना चौधरी आज एक अच्छे मुकाम पर हैं। सपना के गाने इंटरनेट पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं उसका एक बड़ा कारण उनकी फैन फॉलोविंग भी है जिसकी संख्या लाखों में है। सपना चौधरी का नया गाना 'मेरी बानो' हरियाणा के मशहूर सिंगर देव कुमार देवा के साथ है।

Full View

इस गाने में सपना एक देसी पत्नी के किरदार में हैं लेकिन उनके पति यानि देवा को सूट सलवार वाली या साड़ी वाली पत्नि नहीं शॉर्टस् और निक्कर वाली पत्नि चाहिए। इस पूरे गाने में देसी पना शरारतें और समाज के लिए एक संदेश भी है जो आपको पूरा गाना देखने पर ही पता चलेगा। गाने को लिखा है राजेश सिंघपुरिया ने और इसे गाया है देव कुमार देवा और अनु काद्यान ने वहीं साहिल संधु ने इसे बेहतरीन तरीके से फिल्माया है।

Tags:    

Similar News