Sapna choudhary Dance: नारंगी सूट में सपना चौधरी ने ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग, देखें वीडियो

Sapna choudhary dance Hawa kasuti : यूट्यूब पर सपना चौधरी का एक वीडियो धूम मचा रहा है। इस गाने में वह अपने डांस से स्‍टेज पर करंट पैदा करती नजर आ रही हैं। अपने इस स्टेज शो में सपना चौधरी नारंगी रंग के सूट में 'हवा कसूती' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।;

Update: 2020-12-01 12:28 GMT

Sapna choudhary dance Hawa kasuti : यूट्यूब पर सपना चौधरी का एक वीडियो धूम मचा रहा है। इस गाने में वह अपने डांस से स्‍टेज पर करंट पैदा करती नजर आ रही हैं। अपने इस स्टेज शो में सपना चौधरी नारंगी रंग के सूट में 'हवा कसूती' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। सपना को देखने के लिए वहां पर हजारों की भीड़ इकट्ठी है।


लोग सपना के हर ठुमके पर तालियों से उनका स्वागत कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 73 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि सपना के शोज जहां भी होते हैं वहां लोगों का मेला लग जाता है। इतनी भीड़ इकट्ठी हो जाती है कि प्रशासन को उसे कंट्रोल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बिग बॉस में जाने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता आसमान छूने लगी है। अब उनके डांस को देखने के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ता है।

Full View


Full View


Full View


Full View
Full View
Tags:    

Similar News