Samar singh – 56 churi bhojpuri gana: समर सिंह के गाने मे फिर दिखा सुभम और खुशबू का जलवा, देखें वीडियो

Sumar Singh – 56 churi : समर सिंह का नए गाने में दिख रहा है 12 साल की जोड़ी सुभम और खुशबू का जबरगस्त जलवा, इससे पहले भी इन्होने किया है एक साथ काम।;

Update: 2021-08-25 07:44 GMT

Samar singh – 56 churi bhojpuri gana: समर सिंह भोजपुरी के कुछ ऐसे सिंगरों में हैं जिन्होंने बहुत कम वक्त में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। समर सिंह की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनका कोई भी गाना रिलीज के कुछ ही घंटों में मिलियन में व्यूज ला देता है ।


समर सिंह का नया गाना '56 छुुरी' रिलीज हो गया है। गाने में एक 12 साल की जोड़ी जिसने पहले टिक टॉक पर धमाल मचाया अब समर सिंह के गाने में जबरदस्त तहलका मचा रही है। जोड़ी है टिक टॉक स्टार शुभम और खुशबू की जिनके जबरदस्त डांस के दीवानों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।


उनकी पापुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गई है कि, अब यूट्यूब पर गाने उनके नाम से सर्च किए जाते हैं। इस जोड़ी ने इससे पहले भी समर सिंह के कई गानों में अपना जलवा दिखाया है। गाने को लिखा है कुंदन प्रीत ने और संगीत आशीष वर्मा का है।


Full View


Tags:    

Similar News