Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना 'हम तो तेरे आशिक हैं' हुआ रिलीज, देखें जबरदस्‍त वीडियो

Ritesh Pandey new Bhojpuri Song Hum Toh Tere Aashiq Hain: जाने माने भोजपुरी सिंगर एवं एक्‍टर रितेश पांडे का नया गाना 'हम तो तेरे आशिक हैं' रिलीज हो गया है।;

Update: 2022-01-14 19:29 GMT

Ritesh Pandey new Bhojpuri Song Hum Toh Tere Aashiq Hain: जाने माने भोजपुरी सिंगर एवं एक्‍टर रितेश पांडे का नया गाना 'हम तो तेरे आशिक हैं' रिलीज हो गया है। यह गाना रितेश पांडे और श्‍वेता महारा पर फ‍िल्‍माया गया है जबकि इसे गाया है नेहा राज ने। गाने में श्‍वेता की अदाएं काफी दिलकश नजर आ रही हैं।


श्‍वेता को अब तक खेसारी के साथ देखा गया था लेकिन श्‍वेता की रितेश के साथ जुगलबंदी भी काफी सुंदर लग रही है। गाने में दोनों सितारे डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल जेडी बहादुर ने लिखे हैं जबकि इसका म्‍यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। ये गाना पांच घंटे पहले रिलीज हुआ है और अब तक इसे दो लाख 46 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।


Full View


Similar News