Bhojpuri Gana: भोजपुरी गायक रितेश पांडेय की बीवी से हुई मीठी बहस, देखें ये भोजपुरी गाना

Bhojpuri song Hay re jhulaniya: रितेश पांडेय भोजपुरी के उम्दा गायक हैं। वो जितना अच्छा गाते हैं, उतनी ही अच्छी एक्टिंग भी करते हैं। रितेश का नया गाना- 'हाय रे झुलनियां' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।;

Update: 2021-08-27 19:42 GMT

Bhojpuri song Hay re jhulaniya: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय सुर्खियों में हैं, वजह है उनका नया गाना- 'हाय रे झुलनियां'। गाना पति-पत्नी की मीठी तकरार पर है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने के वीडियो में रितेश पांडेय खुद नजर आ रहे हैं और उनके साथ उनकी को-स्टार की केमिस्ट्री खूब जम रही है। एक मस्तमौला पति के रोल में रितेश पांडेय ने अपने गाने और एक्टिंग से गांव की खुशबू ताजी कर दी है।


गाने में दिखाया गया है कि अपनी फरमाईश पूरी न होने पर रितेश की पत्नी उन्हें ताने मारती हैं और उन तानों का रितेश हंसते-मुस्कराते जवाब देते हैं। बता दें कि रितेश के इस हिट सॉन्ग के बोल जे डी बहादुर ने लिखे हैं, जिसे अपने मधुर संगीत से आशीष वर्मा ने संवारा है। वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव हैं।


Full View


Tags:    

Similar News