Rani Chatterjee Bhojpuri Song: वायरल हुआ रानी चटर्जी का जबरदस्त भोजपुरी गाना- मौका के लाभ ला

Rani chatterjee bhojpuri song mauka ke laabh la: भोजपुरी सिनेमा की दिग्‍गज अदाकारा रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस वीडियो सॉन्ग 'मौका के लाभ ला पजा में दबा ला' हिट हो रहा है।

Update: 2022-05-06 16:35 GMT

Rani chatterjee bhojpuri song mauka ke laabh la: भोजपुरी सिनेमा की दिग्‍गज अदाकारा रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस वीडियो सॉन्ग 'मौका के लाभ ला पजा में दबा ला' हिट हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव रानी चटर्जी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर गदर मचाए हुए है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार नजर आ रही है। गाने को खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर इंदु सोनाली ने अवाज दी है जबकि बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। यह गाना खेसारी और रानी चटर्जी की फ‍िल्‍म जानम का है। यूट्यूब पर इसे तीन करोड़ 37 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।


Full View


Tags:    

Similar News