Punjabi Sexy Video Song: वायरल हुआ वरिंदर बरार का नया पंजाबी सॉन्ग 2021, यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा वीडियो
Punjabi Sexy Video Song: वरिंदर बरार का नया गाना यूट्यूब पर जारी हो चुका है। इस गाने के वीडियो को अब तक 19 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।;
Punjabi Sexy Video Song: Varinder Brar Latest Superhit Punjabi Song 2021: पंजाबी सिंगर गैरी संधू अपने नए-नए गानों से लोगों को दीवाना बना लेते है। वरिंदर बरार अपने फैंस के लिए एक नया पंजाबी गाना लेकर आए हैं, जिसका नाम 2021 है। यूट्यूब पर एक दिन पहले रिलीज हुए इस पंजाबी गाने के वीडियो को अब तक 19 लाख 86 हजार व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि इस गाने पर लिरिक्स से लेकर कंपोजर तक वरिंदर बरार ने ही काम किया है और गाने को म्यूजिक दी किड ने दिया है। इंस्टाग्राम पर वरिंदर बरार के इस गाने ने धूम मचाई हुई है, लोगों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है। इंटरनेट पर ये गाना हर तरफ छाया हुआ है। आप भी वरिंदर बरार के नए पंजाबी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।