Punjabi Sexy Video Song: इंटरनेट पर वाहवाही बटोर रहा जैकी भगनानी का नया गाना, अमायरा दस्तूर ने कातिलाना अदाओं से जीता फैंस का दिल

Punjabi Sexy Video Song: खूबसूरत अदाकारा अमायरा दस्तूर का नया गाना वाह जी वाह यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गाने के वीडियो में पंजाबी पॉप सेंसेशन गुरनजर चट्ठा भी नजर आ रहे हैं।

Update: 2021-05-17 18:39 GMT

Amyra Dastur And Gurnazar Chattha New Song Wah Ji Waah: गुरनजर चट्ठा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ ऐसे एक्टर और सिंगर में शुमार हैं जिनकी लोकप्रियता ना केवल पंजाब हरियाणा तक सीमित है बल्कि भारत के अन्य राज्यों में भी गुरनजर चट्ठा के गाने खूब धूम मचाते हैं। हाल ही में गुरनजर चट्ठा का नया गाना वाह जी वाह इंटरनेट पर रिलीज हुआ है।


इस नए गाने के वीडियो को गुरनजर चट्ठा और अमायरा दस्तूर पर फिल्माया गया है। गाने के रिलीज होने से पहले जेजस्ट म्यूजिक की टीम ने गाने से स्निपेट्स और स्टिल्स जारी करते हुए, उलटी गिनती शुरू कर दी थी जिसने प्रशंसकों को अधिक उत्साहित कर दिया था। पहली झलक में गुरनजर चट्ठा और अमायरा दस्तूर एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आये थे जिसने गाने के प्रति सभी को जिज्ञासु कर दिया था। यहां देखिए अमायरा दस्तूर का नया गाना।


Full View


Tags:    

Similar News