Pramod Premi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज हुआ प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना "जवनिया मोटरी में बांध के", इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल

Pramod Premi Yadav New Bhojpuri Song : भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव की फिल्म 'शुभ विवाह' रिलीज हो चुकी है. एक ओर लोग जहां फिल्म को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके गाने भी धमाल मचा रहे हैं. फिल्म का ऐसा ही एक गाना 'जवनिया मोटरी में बांध के' है,;

Update: 2021-05-09 03:49 GMT

नई दिल्ली. भोजपुरी के जाने-माने सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव की फिल्म 'शुभ विवाह' का एक गाना 'जवनिया मोटरी में बांध के' धमाल मचा रहा है. इस गाने में अंजना सिंह ने अपने हॉट अंदाज से महफिल लूट ली है. प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह ने गाने को आवाज दी है. गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, जबकि संगीत ओम झा ने दिया है.

भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव की फिल्म 'शुभ विवाह' रिलीज हो चुकी है. एक ओर लोग जहां फिल्म को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके गाने भी धमाल मचा रहे हैं. फिल्म का ऐसा ही एक गाना 'जवनिया मोटरी में बांध के' है, जिसमें भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है.


Full View

इस भोजपुरी फिल्म के गाने को एसआरके म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है. गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, जबकि संगीत ओम झा (Om Jha) ने दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह और डायरेक्टर आनंद सिंह हैं.

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो प्रमोद प्रेमी के अपोजिट चांदनी सिंह हैं. वहीं, समर्थ चतुर्वेदी, रीतु पांडे, रजनीश पाठक, बब्लू खान, राम मिश्रा, लालधारी जैसे अन्य एक्टर्स भी नजर आएंगे. इस फिल्म की खास बात यह है कि अंजना सिंह की तरह फिल्म में आम्रपाली दुबे भी दिखाई देंगी. फिल्म के सारे के सारे गाने ही बेहतरीन हैं. हालांकि, एसआरके म्यूजिक धीरे-धीरे इन गानों को रिलीज कर रहा है. फिल्म 16 मार्च को रिलीज हुई थी, लेकिन यूट्यूब पर भी इसका लीक वीडियो उपलब्ध है.

Similar News