Bhojpuri Romantic Song: भतार खाता लहरी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, वीडियो में किया हीरो-हीरोइन ने जमकर रोमांस

New Bhojpuri Romantic Song: प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना भतार खाता लहरी यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो में हीरो-हीरोइन दोनों का रोमांस दिखाया गया है।;

Update: 2021-08-30 10:19 GMT

Pramod Premi And Neha Raj Romantic Bhojpuri Song Bhatar Khata Lahri: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का एक नया रोमांटिक गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। कुछ ही घंटो पहले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 1 लाख 52 हजार व्यूज मिल चुके हैं।


आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक रवि राज देवा ने दिया है। यह भोजपुरी गाना प्रमोद प्रेमी यादव और नेहा राज पर फिल्माया गया है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को भी गाने का वीडियो खूब पसंद आ रहा है। आप भी इस नए भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।


Full View


Tags:    

Similar News