Pramod Premi - Ae Pahun Ho Lockdown Ba: प्रमोद प्रेमी के का नया बोलबम गाना 'ए पाहून हो लॉकडाउन बा' रिलीज

Pramod Premi - Ae Pahun Ho Lockdown Ba: प्रमोद प्रेमी का यह बोलबम गाना जुलाई 2020 मे रिलीज हुआ है। इस गाने प्रमोद प्रेमी अपनी साली से मस्ती-मजाक कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ’साली क्यों नही गई देवघर।’;

Update: 2021-08-22 10:15 GMT

Pramod Premi - Ae Pahun Ho Lockdown Ba: भगवान शिव का पवित्र महिना चल रहा है इस महीने सभी भक्त भगवान शिव के भक्ति में लीन रहते हैं। करोना वायरस के चलते इस बार मंदिरों में भले ही ज्यादा भीड़ न रही हो पर किसी की भक्ति में कोई कमी नहीं आई है। इस कोरोना वायरस के चलते जिनको सबसे ज्यादा दुख हुआ है वह हैं भोले के सबसे बड़े भक्त कांवरिए, जो भोले की भक्ति में कोसो दूर तक नंगे पांव पैदल ही यात्रा कर के भगवान शिव को जल अर्पण करने जाते थे।

इस बार यात्रा बैन होने के चलते वह नहीं जा पा रहे हैं पर इसका मतलब ये नहीं की उनके उत्साह में कोई कमी आई है प्रमोद प्रेमी जैसे गायकों ने अपने बोलबम गानों से अभी भी उनके उत्साह को बरकरार रखा है। इसी कड़ी में प्रमोद का एक नया बोलबम गाना 'ए पाहून हो लॉकडाउन बा' रिलीज हुआ है जिसे भक्तों का बहुत प्यार मिल रहा है। इसमें प्रमोद प्रेमी अपनी साली से मजाक-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।


Full View


Tags:    

Similar News