Bhojpuri sad songs : भोजपुरी का सबसे दर्द भरा गाना प्रदीप प्रभास की आवाज में, देखें वीडियो

भोजपुरी के उभरते कलाकार प्रदीप प्रभास का नया सैड सॉन्ग 'दीवाना मर रहल बा' 'सारेगामा हम भोजपुरी' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।;

Update: 2021-08-16 17:55 GMT

'हिलत कमर' 'भतार बहरे जाए वाला बा' जैसे सुपरहिट गाने देने के बाद भोजपुरी के उभरते हुए युवा कलाकार और गायक प्रदीप प्रभास का नया गाना 'दीवाना मर रहल बा' 'सारेगामा हम भोजपुरी' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। यूट्यूब के चलते भोजपुरी गाने पूरी दुनिया तक अपनी पहुंच बना रहे हैं और नए कलाकारों को दुनिया के सामने अपना हुनर दिखाने में ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ रहा है।



इसी के चलते आए दिन यूट्यूब पर नए कलाकारों की बाढ़ आई रहती है। हालांकि, यहां भी सफलता सिर्फ कुछ ही कलाकारों को मिलती है। प्रदीप प्रभा उन्हीं कलाकारों में से हैं जो अपने पहले गाने से ही लोगों का प्यार बटोर रहे हैं। प्रदीप प्रभास का यह नया गाना भोजपुरी का सबसे दर्द भरा गाना माना जा रहा है। इस गाने के लिरिक्स गाने की जान हैं जिसे सोनू सुधाकर ने लिखा है। गाने को बेहतरीन तरीके से निर्देशन भोजपुरी के मशहूर डायरेक्टर आशीष वर्मा ने दिया है।


Full View


Tags:    

Similar News