Pawan Singh Desh Bhakti Song: छाया हुआ है पवन सिंह का ये देशभक्ति सॉन्ग

Pawan Singh Desh Bhakti Song: पवन सिंह का एक देशभक्ति गाना 'भारत के शान, कश्मीर हमारा जान' सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।;

Update: 2021-08-24 11:22 GMT

Pawan Singh Desh Bhakti Song:पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के न सिर्फ सुपरस्टार एक्टर हैं बल्कि स्टार सिंगर सिंगर भी हैं। पवन की फिल्मों को जितना पसंद किया जाता है, उतना ही उनके गाने भी धमाल मचाते हैं। पवन का इन दिनों एक देशभक्ति सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है।


इस गाने का नाम 'भारत के शान, कश्मीर हमारा जान' है। पवन के इस पुराने गाने को अब भी काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर अब तक गाने को 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में पवन सिंह हाथ में तिरंगा पकड़ हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे थे जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया था।


Full View


Tags:    

Similar News