नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने बुढ़ाना जाकर दर्ज कराया अपना बयान, मुंबई में कराई थी एफआईआर

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच तलाक और घरेलू हिंसा का चल रहा मामला लंबा खिंचता हुआ नजर आ रहा है। रविवार को आलिया ने नवाजुद्दीन के मूल निवास बुढ़ाना जाकर वहां के पुलिस स्टेशन में नवाज और उनके परिवार के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया है।;

Update: 2020-09-14 09:00 GMT

नई दिल्ली : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच तलाक और घरेलू हिंसा का चल रहा मामला लंबा खिंचता हुआ नजर आ रहा है। रविवार को आलिया ने नवाजुद्दीन के मूल निवास बुढ़ाना जाकर वहां के पुलिस स्टेशन में नवाज और उनके परिवार के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया है।


उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आलिया ने अपना यह बयान नवाज और उनके परिवार पर लगाए आरोपों के आधार पर ही दिया है। जुलाई महीने की 27 तारीख को आलिया ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में नवाजुद्दीन और उनके परिवार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी। यह मामला मुंबई का नहीं था इसलिए उस शिकायत को मुजफ्फरनगर के पास बुढ़ाना के लिए स्थानांतरित किया गया। उस एफआईआर की एवज में ही आलिया को मुंबई से बुढाना अपना बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन जाना पड़ा।


आलिया ने अपने बयान में उन्हीं आरोपों को फिर से दोहराया है जो उन्होंने मुंबई में दर्ज कराई एफआईआर में शामिल किए थे। आलिया का आरोप है कि उनसे वर्ष 2012 में नवाजुद्दीन के भाई मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी ने छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत उन्होंने उनके परिवार से भी की थी। हालांकि, बात बढ़े न इसलिए उनके परिवार ने उन्हें चुप्पी साधने के लिए बोला। परिवार का मानना था कि घर की बात है, घर में ही सुलझ जाए तो बेहतर होगा। हालांकि, उस पर घर के किसी सदस्य ने कोई कार्यवाही नहीं की।

उधर, नवाजुद्दीन का परिवार आलिया के लगाए सभी आरोपों को खारिज करता है। उनका कहना है कि आलिया झूठी हैं और उनके घर में इस तरह की कभी कोई घटना नहीं हुई। आलिया ने जब अपना बयान बुढ़ाना जाकर दर्ज कराया, उस वक्त नवाजुद्दीन शहर में नहीं थे। बेशक, आलिया ने नवाज के शहर जाकर अपना बयान दर्ज कराया है लेकिन वह उनसे मिलने उनके घर नहीं गईं। आलिया अदालत में नवाजुद्दीन से तलाक की अर्जी भी डाल चुकी हैं। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच में खूब बयानबाजी हो रही है।

Similar News