Master Leaked Online: विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' के सीन्स रिलीज से पहले इंटरनेट पर हुए लीक
Master Leaked Online: विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म 'मास्टर' के कुछ सीन्स अपनी रिलीज के पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गए हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय लीड में हैं तो वहीं विजय सेतुपति नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं.;
Master Leaked Online: विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म 'मास्टर' के कुछ सीन्स अपनी रिलीज के पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गए हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय लीड में हैं तो वहीं विजय सेतुपति नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के कुछ सीन्स इंटरनेट पर लीक होने के चलते ये काफी चर्चा में आ गई है. इस बात से परेशां फिल्म के मेकर्स ने भी लोगों से सहयोग करने की अपील की है. लोकेश ने ट्विटर पर अपने फैंस से अनुरोध किया कि इसके सीन्स को सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
इसी के साथ फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी XB Film Creators ने ट्वीट कर लिखा, "टीम मस्टर आप सभी से अनुरोध करता है कि गर आपको फिल्म का कोई भी लीक्ड सीन मिले तो कृपया उसे न शेयर करें. उसे हमारे साथ report@blockxpiracy.com पर शेयर कर सूचित करें."
फिल्म 'मास्टर' में मालविका मोहनन स्मार्ट अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 13 जनवरी, 2021 को रिलीज हो रही है.