Khesari Lal Yadav, Nisha Pandey - High heel ke sandil : खेसारी लाल यादव के साथ निशा पांडे का बोल्ड अवतार
Khesari Lal Yadav, Nisha Pandey - high heel ke sandil : खेसारी लाल यादव और निशा पांडे के गाने 'हाई हिल के सैंडल' में निशा पांडे लग रही है बेहद हॉट एंड सेक्सी, देखें पूरा गाना।;
Khesari Lal Yadav, Nisha Pandey - High heel ke sandil : खेसारी लाल यादव अब तक कई हीरोइनों के साथ भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम कर चुके हैं। लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा हिट निशा पांडे के साथ ही होती है। खेसारी और निशा पांडे के गाने 'हाई हील के सैंडल' में खेसारी लाल यादव और निशा पांडे की जोड़ी इस गाने रोमांस के साथ-साथ मस्ती भी कर रही है।
खेसारी लाल यादव अपनी प्रेमिका निशा पांडे से नाराज हैं उनका कहना है कि तुम हाई हील की सैंडल पहन कर क्यों नहीं आई। जबकि निशा पांडे उनसे कहती हैं कि, घरवालों से छुप कर आईं हूं इसलिए हाई हील की सैंडल नहीं पहनी ताकि जब मैं घर से निकलूं तो आवाज ना हो। गाने को लिखा है अखिलेश कश्यप ने और म्यूजिक श्याम सुंदर का है वहीं इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है।